मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने की दृष्टि से आयोजित इस रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के बीच स्वस्थ जीवन शैली अपनाने को बढ़ावा देना रहा। कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि मोटापा, तनाव, डायबिटीज आदि बीमारियों को ठीक करने में दैनिक शारीरिक क्रियाकलापों का अत्यंत महत्व है। इस मौके पर कार्यक्रम व एनएसएस इकाई के समन्वयक डॉ. बीके सिंह ने फिट इंडिया अभियान के बारे में चर्चा की। कहा कि जीवन में सफलता के लिए फिटनेस का महत्वपूर्ण योगदान है। रैली में वित्त अधिकारी डॉ. कुशलपाल सिंह, कैंपस इंजीनियर स...