अररिया, फरवरी 25 -- ईश्वर को प्राप्त करने के लिए गुरु की दीक्षा जरूरी: स्वामी सत्संग के मार्ग पर चलकर की ही मनुष्य को होती है परमात्मा की प्राप्ति पलासी के सोहंदर पंचायत के बुद्धि गांव में दो दिवसीय सत्संग का हुआ आयोजन पलासी । (ए.सं.) प्रखंड क्षेत्र के सोहंदर पंचायत के बुद्धि गांव में जारी दो दिवसीय संतमत सत्संग भक्तिपूर्ण माहौल में समापन हुआ। इस संतमत सत्संग में दानापुर से आये महर्षि मेंही परमहंस महाराज जी स्वामी शाही जी महाराज के प्रिय शिष्य स्वामी ओमानन्द जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन में सत्संग बहुत जरूरी है। क्योंकि सत्संग से मनुष्य को सद्बुद्धि आती है। यश, भलाई, मोक्ष की प्राप्ति होती है। धन, दौलत व बेटा इत्यादि संसार का भाव पापी को भी नसीब होता है लेकिन सत्संग किसी पुण्य आत्मा को ही नसीब होता है। सत्संग की इतनी महिमा है ...