अयोध्या, अक्टूबर 25 -- पूरा बाजार ,संवाददाता। विकास खंड पूराबाजार के अलावलपुर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास कौशल्यानंदवर्धन ने कहा कि जीवन में सत्य का ध्यान करना ही सबसे महत्वपूर्ण है और यही सत्य भगवान कृष्ण का स्वरूप है। कथा व्यास ने कहा कि महापुराण भक्ति, ज्ञान, वैराग्य और तत्वबोध से भरा हुआ है। महापुराण के महात्म्य की चर्चा करते हुए कहा कि इसमें तीन मुख्य संवाद नारद और भक्ति संवाद, सनत कुमार और नारद संवाद व गोकर्ण और धुंधकारी संवाद के माध्यम से इसकी महिमा का विस्तार किया गया है। कहा कि पहले संवाद में अर्पण की कथा, दूसरे में समर्पण की कथा और तीसरे में तर्पण की कथा है। श्रीमद् भागवत महापुराण के अनुसार जो कार्य समाज के लिए किया जाए वह अर्पण है, जो भगवान के लिए किया जाए वह समर्पण है और जो पितरों के लिए किया ...