अररिया, नवम्बर 4 -- मोरंग जिला अधिकारी से हरि सत्संग समिति के पदाधिकारी ने की मुलाकात जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि श्री हरि सत्संग समिति नेपाल की ओर से मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी युवराज कटेल से परिचयात्मक मुलाकात किया। इस दौरान जिला अधिकारी से सभी केंद्रीय, प्रदेश व जिला संभाग के सभी पदाधिकारी का परिचय संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष भीखम चंद सरल ने करवाया। इस दौरान संस्था के प्रदेश संभाग के अध्यक्ष विद्यानंद मांझी ने संस्था के द्वारा चलाये जा रहे धार्मिक कार्य का विस्तार से प्रमुख जिला अधिकारी को बताया। संस्था के प्रदेश संभाग के अध्यक्ष श्री मांझी ने बताया कि संस्था के द्वारा नेपाल के 65 जिले में धार्मिक कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। खास कर हिन्दू धर्म से अन्य धर्म में परिवर्तित हो चुके लोगों को इस संस्था के द्वारा घर वापसी करवाया जा...