धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, विशेष संवाददाता डीएवी कोयलानगर स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय क्लस्टर स्पोर्ट्स रविवार को समारोह के साथ संपन्न हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में डीएवी कोयलानगर, कुसुंडा, अल्कुसा, लोदना, मुनीडीह, मुगमा, सिंदरी, डीएवी सीएफआरआई, जामाडोबा, बरोरा के दस विद्यालयों की टीम भाग लिया था। समापन समारोह में कोयलानगर डीएवी के प्राचार्य सह क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने कहा कि खेल से तन-मन स्वस्थ रहता है। खेल जीवन में संघर्ष करने की सीख देता है। उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को डीएवी राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने को कहा। प्रतियोगता के परिणाम अंडर-14 बालक वर्ग फुटबॉल में डीएवी कोयला नगर ने मुगमा को हराया। अंडर-19 बालक वर्ग में मुनीडीह ने कोयला नगर, टेबल टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग में लोदना ने कोयला न...