बोकारो, सितम्बर 21 -- दामोदा, प्रतिनिधि। छोटानागपुर इंटर कालेज दुगदा में समारोह आयोजित कर शनिवार को 11वीं कक्षा में नव नामांकित विद्यार्थियों को इंटर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने माथे तिलक लगाकर एवं कलम देकर स्वागत किया और महाविद्यालय में प्रवेश कराया। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मंजू आर्यन एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के सचिव धनेश्वर कुमार ठाकुर तथा विशिष्ट अतिथि वरीय शिक्षक अखिलानंद प्रसाद, कालेज संरक्षक राजकिशोर मंडल व प्राचार्य कमलेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का अहम महत्व है। लक्ष्य निर्धारित कर पठन-पाठन करें तभी मंजिल प्राप्त हो सकता है। इस कालेज संस्थापक सह प्राचार्य ने इस कालेज को अंकुर से वट वृक्ष का रूप देने का काम किया है। प्राचार्य ने कालेज की उपलब्...