पूर्णिया, नवम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन में भी बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह में बच्चों के बीच कई प्रकार की बौद्धिक प्रतियोगिता करवाई गई। साथ ही बाल सुधार गृह के बच्चों को भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल किया गया। शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित किलकारी में इस बाल दिवस समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पधारे और किलकारी परिसर का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता सर्वशिक्षा व जिला शिक्षा पदाधिकारी भी विशिष्ट अथिति के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत संबोधन किलकारी के वरिष्ठ संगीत गुरु पंडित अमरनाथ झा ने किया। उन्होंने बाल भवन की स्थापना और उद्देश्यों की चर्चा करते हुए किलकारी म...