अलीगढ़, अगस्त 25 -- छर्रा, संवाददाता। श्री शांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छर्रा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए लक्ष्य बोध कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर के सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर एवं लाइफ स्किल कोच प्रो. डॉ. धीरज चौहान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अपने प्रेरक उद्बोधन में डॉ. चौहान ने छात्रों को बताया कि जीवन में लक्ष्य निर्धारण का महत्व सबसे अधिक है। बिना लक्ष्य के जीवन दिशाहीन हो जाता है, जबकि स्पष्ट लक्ष्य हमें न केवल मेहनत के लिए प्रेरित करता है बल्कि निरंतर प्रगति के मार्ग पर ले जाता है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य तय करते समय छात्रों को अपनी क्षमताओं, समय और परिस्थिति का ध्यान रखना चाहिए। सही लक्ष्य ही जीवन को सार्थक बनाता है। विद...