रांची, जून 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीएनआई चर्च संचालित छोटानागपुर डायसिस यूथ मूवमेंट (डीसीवाईएम) का तीन दिवसीय लीडरशीप प्रोग्राम रविवार को आराधना के साथ संपन्न हुआ। एसपीजी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ। समापन के पूर्व डायसिस के उपसभापति रेव्ह सिकंदर नाग ने मूल वचन पर प्रकाश डाले। इसके बाद बाईबल क्विज पूर्व सभापति एंथोनी खाखा के कराया। सेल्फ डेवलपमेंट पर पुलिस अधिकारी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि जीवन में लक्ष्य का होना जरूरी है। संयम के साथ लगातार एक दिशा में प्रयास करने से सफलता प्राप्त होगी। जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए। शाम में युवाओं ने बिरसा मुंडा कारागार का भ्रमण किया और बिरसा मुंडा से जुड़ी फिल्में देखीं। मौके पर बिशप बीबी बास्के, रेव्ह जोलजस कुजूर सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया...