मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर कांठ में संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) द्वादश मंडल ने कॅरियर हब का शुभारंभ फीता काटकर किया। जेडी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि पंख पोर्टल करियर से जुड़ा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पोर्टल है, जो माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को उनके भविष्य के करियर के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है। इसमें स्कॉलरशिप, प्रवेश परीक्षा, पाठ्यक्रम और रोजगार के अवसरों की जानकारी शामिल है। यह पोर्टल छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार सही करियर चुनने में मदद करता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। विद्यालय में इको क्लब के अंतर्गत कूड़ा प्रबंधन की कार्यशाला लगाई गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा क...