नई दिल्ली, जून 23 -- जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब लगता है सब कुछ खत्म सा हो गया है। एकदम से लाइफ ऐसे मोड़ पर ला खड़ा करती है जहां से सब कुछ सिर्फ नेगेटिव ही दिखाई पड़ता है। गहरी तकलीफ, गहरी पीड़ा इंसान को अंदर से तोड़कर रख देती है। इस दौरान मन में ये सवाल आना लाजमी है कि भला ये सब हमारे ही साथ क्यों होता है। लेकिन इन दुख-तकलीफों को देखने का एक नजरिया दूसरा और भी है। कहते हैं जब लाइफ ज्यादा धक्के मार रही हो तो समझ जाओ कहीं बड़ी जगह पहुंचने वाले हो। अक्सर बड़ी चीजों की शुरुआत ऐसी ही होती है, मन को कचोट देने वाली। ऐसे में अगर आप भी जीवन के बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो हो सकता है कि आपकी लाइफ में भी कुछ बड़ा बदलाव आने वाला हो। ये 5 दुख ऐसे ही किसी पॉजिटिव बदलाव के संकेत हो सकते हैं।जब रिश्तों में बढ़ने लगें दूरियां जब लाइफ में एक-...