रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड स्थित विवा इंटरनेशनल स्कूल, रांची रोड में मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति मिश्रा ने भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने मानव जीवन में मां की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे जीवन में मां का कितना योगदान होता है। उनके मार्गदर्शन पर चलकर ही हम जीवन की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। विद्यालय के प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को बताया की मां हमारी पहली शिक्षक होती हैं। मां का प्रेम हमारे लिए अनमोल होता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला, नृत्य, निबंध लेखन, वाद-विवाद, सुलेख लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने मातृ दिवस पर सुंदर और मनमोहक कार्ड भी बनाएं। कार्...