बेगुसराय, सितम्बर 18 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 117वीं जयंती को लेकर चल रहे जयंती समारोह पखवारा के सातवें दिन गुरुवार को गढ़हरा मध्य विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिनकर के साहित्य और कविता के माध्यम से आगे बढ़ने और अपनी अलग पहचान बनाने और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। युवा साहित्यकार ललन लालित्य ने कई कविताओं को कोट करते हुए बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर की रचनाओं को याद करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है, उसको अपने जीवन में आत्मसात करना। जब जीवन में महान संकट आए तो उनकी कविताओं को पढ़ के आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति महान बन सकता है। दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वं...