गंगापार, जुलाई 9 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड सोरांव की ग्राम पंचायत जैतवारडीह में बुधवार को फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने पौधरोपण करते हुए वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि पौधे जब वृक्ष का रूप लेते हैं तो यह जीवन में कई रूपों में मददगार बनते हैं। विधायक ने जैतवार डीह विद्यालय परिसर एवं पंचायत भवन सहित कई जगह पर पौधरोपण किए। इस अवसर पर प्रधान महेंद्र गिरी, एडीओ पंचायत सुरेंद्र प्रसाद, सचिव अंकित मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...