बोकारो, जनवरी 31 -- भास्कर सेवक समिति की ओर से सूर्य मंदिर के प्रांगण में गुरूवार को सातदिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक पं. ब्रज मोहन पाठक ने गंगा अवतरण व भगवान के विभिन्न अवतारो की कथा सुनाया। जिसमें उन्होंने कहा भगवान राम के पूर्वज इक्ष्वाकु वंशी राजा भगीरथ के प्रयासों से ही गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर आई थी। गंगा अवतरण व भगवान के विभिन्न अवतारों की बहुत ही रोचक व सारगर्भित कथा सुनाते हुए कहा कि यह संसार भगवान का एक सुंदर बगीचा है। यहां चौरासी लाख योनियों के रूप में भिन्न- भिन्न प्रकार के फूल खिले हुए हैं। जब-जब कोई अपने गलत कर्मो द्वारा इस संसार रूपी भगवान के बगीचे को नुकसान पहुंचाने की चेष्टा करता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेकर सजनों का उद्धार और दुर्जनों का संघार किया करते हैं।...