रांची, जून 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। एदलहातु के श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी। श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में देवेंद्राचार्य जी महाराज ने कहा कि श्री मद्भागवत कथा श्रवण से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि जीवन में भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का होना परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कथा जीवन जीने की कला सिखाती है। वह मनुष्य के जीवन में सुधार करने का अवसर प्रदान करती है। कथा सुनने से अपने जीवन में की गई गलतियों और कमजोरियों की पहचान होती है, जिससे हम उन्हें सुधार सकते हैं। भक्ति जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और उद्देश्य प्रदान करती है। ज्ञान जीवन में सही और गलत के बीच का अंतर समझने में मदद करता है। जबकि वैराग्य जीवन में अनाव...