गढ़वा, अगस्त 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बेहतर करने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत आवश्यक है। विद्यालय शिक्षा और संस्कार पर जोर देता है। जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीनियर वर्ग के यूनिट दो परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशन सह अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी को संबोधित करते स्कूल के निदेशक एमपी केशरी ने उक्त बातें कही। बैठक में सेल्फ स्टडी पर जोर देने की बात भी की गई। ट्यूशन से ज्यादा सेल्फस्टडी महत्वपूर्ण है। कड़ी मेहनत कर उच्च सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी बच्चों के शैक्षणिक व व्यवहार संबंधी लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होता। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद केशरी के अलावा उपप्राचार्य बसंत ठाकुर व अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हु...