बेगुसराय, जनवरी 30 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गणेशदत्त महाविद्यालय बेगूसराय स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के छात्र-छात्राओं के बीच शीतकालीन प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया। दिनकर सभागार में प्रेरण सत्र का उद्घाटन दीप जलाकर राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक प्रो. जेपी शर्मा, बेगूसराय सीओ राहुल शर्मा, प्रभारी अनुमंडल कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण प्रसाद सिन्हा, निदेशक डॉ शशिकांत पाण्डेय ने किया। प्रो. जेपी शर्मा ने कहा कि जीवन में बेहतरी के लिए सतत अभ्यास की जरूरत है। आप जिस भी क्षेत्र में सफलता चाहते हैं वहां अभ्यास आवश्यक है। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में सीओ राहुल शर्मा ने बड़े ही रोचकीय ढंग से प्रेरण सत्र को संबोधित करते हुए अपने छात्र जीवन में संघ लोक सेवा आयोग तथा बिहार लोक सेवा आयोग के दिये गये साक्षात्क...