महाराजगंज, दिसम्बर 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पीएसएम पब्लिक स्कूल मथुरानगर आनंदनगर में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बच्चों की प्रस्तुतियों को देखा। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में बड़े लक्ष्य का निर्धारण कर प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नैतिकता, सामाजिक जिम्मेदारी, सांस्कृतिक मूल्यों और व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। प्रबंधक-पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास कर उन्हें राष्ट्र निर्माण के योग नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि...