हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। सावन कृपाल रूहानी मिशन शाखा कृपाल आश्रम पर 22 वें साप्ताहिक सत्संग का शुभारंभ शुक्रवार को सुबह हुआ। सत्संग का शुभारंभ हाथरस शाखा के अध्यक्ष निरंजनलाल अग्रवाल की उपस्थिति में परम संत कृपाल सिंह जी महाराज से नाम की दात लेने वाले सात बुजुर्गो व माताओं द्वारा फीता काटकर किया गया। साप्ताहिक सत्संग के पहले दिन दिल्ली मुख्यालय से आये सत्संग कर्ता जगदीश सुनेजा ने महापुरुषों की पवित्र वाणी के माध्यम से सत्संग प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी साध संगत को समझाया कि यदि हमें इसी जीवन में प्रभु को पाना है तो किसी पूर्ण संत की शरण में जाना पड़ेगा। उनके द्वारा बताये हुए रास्ते पर चलकर अपने जीवन के परम उद्देश्य, जो कि स्वयं को सही रूप में जानना व पिता पर्मेश्वर में लीन होना है। आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंन...