सिमडेगा, जनवरी 14 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के तुरुपडेगा गांव में जीईएल चर्च बाड़ीबिरिंगा मंडली का स्मरण दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जीईएल चर्च के मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा, डिप्टी मॉडरेटर सह बिशप मुरेल बिलुंग, विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बाड़ीबिरिंगा मण्डली के भाई बहनों के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम नया जमीन में स्थापित क्रूस पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद नया नलकूप का संस्कार किया गया। वहीं गिरजा उपासना और प्रभु भोज अनुष्ठान पुरोहितों की अगुवाई में सम्पन्न हुई। विधायक बिक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि हमें जीवन में प्रतिदिन ईश्वर की स्तुति और महिमा करना चाहिए। मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा ने कहा कि हम एक दूसरे के साथ प्रेम और भाईचारा बनाए रखें। मौके पर महिला व पुरुष हॉकी...