रुद्रप्रयाग, सितम्बर 15 -- जखोली ब्लॉक के खानसौड मैदान में सोमवार को दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने किया। इस मौके पर कई खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने प्रतिभाग किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कमलेश उनियाल ने कहा कि बच्चों के जीवन में खेलकूद का विशेष महत्व है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि मानसिक विकास और आत्मविश्वास को भी मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा बच्चे मासूम होते है, उनकी आंखों में जो सपने होते हैं, वही आने वाले कल का भविष्य गढ़ते हैं। आज का बच्चा कल का वैज्ञानिक, शिक्षक, नेता और महान इंसान बन सकता है, किंतु इन सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी केवल बच्चों की नहीं बल्कि हम सबकी ह...