मथुरा, मई 30 -- मथुरा। कल्याणं करोति संस्था द्वारा चलाये जा रहे श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों को नेत्र रोगियों को चश्मा व दवा वितरण के लिए आमंत्रित किया। श्री हेमचन्द शोरा वालों की स्मृति में आयोजित शिविर के समापन में स्वामी महेशानन्द सरस्वती ने कहा कि जीवन में ज्योति के बिना अंधकार है। कल्याणं करोति जैसी संस्थाएं समाज के बंधुओं को वर्षों से सेवा का कार्य करती आ रही हैं। प्रोफेसर हृदयेश ने नेत्र रोगियों से कहा कि आप अपने गांव में आस-पड़ोस में इस बात का प्रचार करें कि अगर कोई मोतिया बिन्द का रोगी है तो वह अस्पताल में आकर सेवा का लाभ ले। कल्याणं करोति के निदेशक सुनील शर्मा ने कहा कि हमने 250 बैड का नया हॉस्पिटल भी समाज के सहयोग से तैयार किया है और...