दुमका, नवम्बर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन रांची के मार्गदर्शन में जिला हैंडबॉल संघ के द्वारा दुमका के गांधी मैदान में शनिवार को 11वीं सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ। दुमका के सांसद नलिन सोरेन ने दीप प्रज्वलन के साथ-साथ झंडोत्तोलन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा गोलपोस्ट में गोल दागकर औपचारिक रूप से खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि जीवन में खेल का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने राज्य में बल्कि राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व गिधनी हॉस्टल की छात्राओं ने पारंपरिक रूप से लोटा पान...