सहारनपुर, सितम्बर 12 -- महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि खुशहाल जीवन के लिए पौधों का संरक्षण उतना ही आवश्यक है जितना धन और अन्य संसाधन। औद्योगिकीकरण व शहरीकरण के दौर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण समय की जरूरत है, क्योंकि पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर हमें शुद्ध प्राणवायु देते हैं। महापौर ने शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित अमृत सरोवर पर 'एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जकरांडा व गुलकाशिया के पौधे लगाए। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अमित पांडेय ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में उद्यान प्रभारी एवं सहायक नगर आयुक्त जे.पी. यादव भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...