प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। भईया जी दाल-भात परिवार और श्री सुमंगलम सेवा न्यास की ओर से काटजू बाग कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा पार्क में चल रही नौ दिवसीय रामकथा के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य शांतनु ने अयोध्या कांड की प्रारंभिक चौपाइयों से कथा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि मंथरा कुसंग है और कुसंग का जल बहुत भयानक होता है। इसे कभी छोटा नहीं समझना चाहिए। इसी वजह से जीवन में कुसंग से बचना चाहिए। मुख्य यजमान नवीन शुक्ल रहे। भोग प्रसाद का वितरण हरिशंकर अग्रवाल 'पप्पू भैया' व डॉ. अजय शुक्ल ने किया। इस दौरान न्यायमूर्ति एलके शुक्ल, प्रो. रामसेवक दुबे, सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, राजेश सिंह, राजू शुक्ल, जयनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...