अमरोहा, जून 4 -- महामंडलेश्वर स्वामी जलेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में नगर के नागपाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रही श्रीराम कथा में मंगलवार को पांचवें दिन प्रवचन करते हुए कथा व्यास काशी पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदगुरू रामानंदाचार्य डा.रामकमलाचार्य वेदांती महाराज ने कहा कि हमारे जीवन में भक्ति का बड़ा महत्व है। प्रभु की भक्ति और सद्गुरु का सानिध्य हमें अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने प्रभु श्रीराम के जीवन से माता पिता की सेवा, गुरुजनों का सत्कार, भातृ प्रेम, पत्नी के प्रति प्रेम और अपनी जनता के प्रति सम्मान के भावों से जुड़े प्रसंग सुनाए। कथा व्यास ने बीच-बीच में भजन सुनाकर भी श्रोताओं को भाव विभोर किया। कहा कि हम चाहें जीवन में कितने भी व्यस्त क्यूं न हों, लेकिन हमें प्रभु भक्ति के लिए, सत्संग, कथा आदि के लिए समय जरूर निकालें।...