सहारनपुर, अप्रैल 30 -- देवबंद क्षेत्र के गांव बचीटी स्थित एसवीएम मॉडल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जीवन में बिना शिक्षा के कामयाबी नहीं मिल सकती। स्कूल प्रांगण में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र वह रास्ता है जिस पर चलकर कोई भी व्यक्ति अपना नाम विश्व पटल पर नाम चमका सकता है। गांव गोपाली के प्रधान नईम अहमद ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश युवा अध्यक्ष राहुल खारी, खुशबू शर्मा, स्कूल प्रबंधक प्रशांत त्यागी, प्रधानाचार्य शुभम त्यागी, उप प्रधानाचार्य अंकित लांबा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्ष...