नई दिल्ली, अगस्त 5 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने इलाके में जमकर तबाही मचाई। इस दौरान ना केवल गांव में स्थित मकान और होटल बह गए, बल्कि गांव के पूरा बाजार भी नष्ट हो गया। इस विभीषिका को देखकर मुखबा गांव के निवासी और प्रत्यक्षदर्शी साठ वर्षीय सुभाष चंद्र सेमवाल ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा भयावह दृश्य पहले कभी नहीं देखा था। उन्होंने बताया कि दोपहर में उन्हें तेज गति से पानी और पत्थरों के बहने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे और उनके परिवार के अन्य सदस्य बाहर आ गए। बुजुर्ग ने आगे बताया कि, 'जब हमने खीर गंगा में भारी मात्रा में पानी बहते देखा, तो हम सब घबरा गए। फिर हमने धराली बाजार में रहने वाले लोगों को सचेत करने के लिए सीटी बजाई और उन्हें वहां से भाग जाने के लिए जोर से चिल्ल...