नई दिल्ली, अगस्त 19 -- भारत को आध्यात्म की भूमि यूं ही नहीं कहा जाता। यहां की संस्कृति और धरोहर ही कुछ ऐसी है, जिसे देखकर मन को अजीब सी शांति मिलती है। यहां की हर दूसरी गली में आपको एक मंदिर दिख जाएगा, जिसमें देखने को मिलेगी लंबी भीड़। खैर, भारतभूमि पर बने इन मंदिरों में कुछ ऐसे भी मंदिर हैं, जिनकी अलग ही महिमा है। सैकड़ों सालों से खड़े ये मंदिर अपनी अलग ही कहानी बताते हैं। यहां हर रोज लंबी भीड़ उमड़ती है, भगवान के लिए मन में आस्था और श्रद्धा लिए। अगर आप भी आध्यात्म की ओर रुझान रखते हैं और मन की शांति चाहते हैं, तो जीवन में एक बार तो आपको इन मंदिरों के दर्शन करने ही चाहिए।काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस बनारस की गलियों में, गंगा के घाटों के बीच बसा है काशी विश्वनाथ मंदिर। भारत का असली आध्यात्म देखना है तो काशी आइए और उसमें भी काशी विश्वनाथ के ...