विकासनगर, मई 17 -- पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में शनिवार को यूसर्क और सोसायटी ऑफ पॉल्यूशन एंड एनवायरनमेंट कंजर्वेशन साइंटिस्ट की ओर से शनिवार को एक दिवसीय रोबोटिक्स एवं एआई कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में इंटरमीडिएट के सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य अवनींद्र बड़थ्वाल ने कहा कि हमारी जिंदगी में एआई और रोबोटिक्स का दखल और इस पर हमारी निर्भरता लगातार बढ़ रही है। इस निर्भरता में बेशुमार कारोबारी संभावनाएं मौजूद हैं। इन्हें भुनाने के लिए दुनिया के सभी प्रमुख देश इस क्षेत्र में नई-नई योजनाएं और नीतियां तैयार कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत भी बदलते दौर की इन प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने का कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देना चाहता, जो उसे दुनिया भर के प्रमुख रोबोटिक्स हब के रूप...