रामगढ़, अप्रैल 21 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। जीवन में इंसान तीन मां का कर्ज कभी नहीं उतार सकता। पहला जन्म देने वाली, मां दूसरा गऊ मां और तीसरा धरती मां। उक्त बातें ढोठाटांड़ गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र महायज्ञयज्ञ के दौरान प्रवचन करते हुए प्रयागराज से आई कथावाचिका अंजनी गोस्वामी ने कही। उन्होंने कहा कि जन्म देने वाली मां बच्चे को कुछ माह गोद में रखती है और दूध पिलाती है। लेकिन उसके बाद पुरा जीवन इंसान गऊ मां का दूध पिता और धरती मां के शरण में रहता है। गऊ मां के अंदर 33 कोटी देवी देवताओं का वाश होता है। आप क्या लेकर आए थे और क्या लेकर जाओगे। जीवन का पहला स्नान किसी और ने कराया था और अंतिम स्नान भी कोई और कराएगा। हम सभी हिंदू हैं और हमें एक होकर रहना चाहिए। महायज्ञ को सफल ...