भागलपुर, जुलाई 26 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि शनिवार को मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन में समग्र सेवा में तत्वावधान में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रोत्साहन के लिए भोला मांझी शिक्षा सम्मान फेज - 2 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह, श्रम अधीक्षक रितेश कुमार, , डीपीओ एस एस ए सोनी कुमारी, बीडीओ जमुई, सीडीपीओ आभा कुमारी, डॉ एस एन झा, डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रजज्वलित कर किया । श्रेयसी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आपको आगे बढ़ाने के लिए अपने अंदर उर्जा और जुनून विकसित करना होगा, आपके अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है। उसको निकालना होगा, यह तभी संभव होगा जब आप शिक्षा प्राप्त करोगे। साथ ही उन्होंने समग्र सेवा के कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि जो सोच और संकल्प के साथ...