अमरोहा, सितम्बर 13 -- गजरौला, संवाददाता। अनुशासन ही वह सीढ़ी है जिस पर चढ़कर सफलता की जंग को आसानी से जीता जा सकता है। लापरवाही, ढिलाई और कोताही इन सबको दरकिनार कर कामयाबी के सफर पर चलें। मंजिल आपके कदम अवश्य चूमेगी। यह कहना है जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड में साइड हेड विनोद झा का। उन्होंने कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 कर्मियों को फाइव एस अवार्ड से सम्मानित करते हुए उन्होंने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के टिप्स दिए। शुक्रवार की शाम जुबिलेंट के आफीसर्स क्लब में आयोजित फाइव एस अवार्ड (क्वार्टर-वन) का शुभारंभ मुख्य अतिथि साइट हेड विनोद झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जुबिलेंट में सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां सुरक्षा मापदंडों पर सही से पालन किया और कराया जाता है। उन्होंने फाइव एस अवार्ड विनिंग कर्...