रांची, जून 25 -- कर्रा, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पढ़ाई के साथ खेल कार्यक्रम के तहत कर्रा प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को संत जोसेफ उच्च विद्यालय, कर्रा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) स्मिता नगेशिया एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष मंजू देवी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बेहद आवश्यक है। एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है और खेल से न सिर्फ शरीर तंदुरुस्त रहता है, बल्कि अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व क्षमता भी विकसित होती है। उन्होंने बच्चों को खेल भावना से खेलने और जिला एवं राज्य स्तर पर प्रखंड का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जिला परिषद उप...