विकासनगर, सितम्बर 21 -- विकासनगर पछुवादून गढ़वाल सभा की अर्धवार्षिक बैठक रविवार को दिनकर विहार स्थित गढ़वाल सभा भवन में संपन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करने के साथ ही अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखने के लिए एकजुट प्रयास करने पर जोर दिया गया। नवरात्र की शुरुआत पर सभा भवन में माता रानी की भेंटें आयोजित करने का निर्णय लिया गया। गढ़वाल सभा अध्यक्ष रोशन नेगी ने संस्कृति के संरक्षण के लिए सम्मिलित प्रयास किए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृति किसी भी समाज विशेष की पहचान होती है। लिहाजा समाज से जुड़े हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि वह संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए परंपराओं व रीति-रिवाजों को शिद्दत से मनाते रहें। उन्होंने युवा सदस्यों से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए नैतिक मूल्यों का होना जरूरी ह...