प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के शोध केंद्र में चल रहे सात दिनी फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन गुरुवार को हुआ। कुलपति प्रो. रोहित ने कहा कि जो ज्ञान छात्र को मिले हैं, उसका उपयोग करें। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. एससी तिवारी ने शिक्षण के चार क्वाडरैंट की चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत में गुरूकुल शिक्षण पद्धति में इसका उपयोग किया जाता था। भारतीय ज्ञान परंपरा को विस्तार से बताया। इस मौके पर डॉ. हिमांशु टण्डन, डॉ.श्रवण मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...