बिहारशरीफ, जून 21 -- जीवन में अपनाएं योग और रहें निरोग, यह है वैज्ञानिक गतिविधि आधुनिक जीवनशैली में योग का बढ़ रहा महत्व, न करें नजरअंदाज फिट रहना है तो रोजाना आधा घंटा करें योगाभ्यास नालंदा उप डाकघर परिसर में मंत्री गिरिराज ने लगाया एक पेड़ मां के नाम विश्व योग दिवस पर स्कूल से लेकर कॉलेजों व विभागों में रही कार्यक्रमों की धूम योगाचार्यों ने बताए योग से होने वाले लाभ फोटो : योग 03 : बिहारशरीफ पहड़पुरा कैम्ब्रीज ग्रुप में शनिवार को योगाभ्यास करते छात्र। योग 04 : बिहारशरीफ सुंदरगढ़ ब्रिलिएंट सभागार में योगाभ्यास करते छात्र। योग 05 : रहुई के सोनसा मध्य विद्यालय में योगाभ्यास करतीं छात्राएं। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। विश्व योग दिवस पर शनिवार को जिलाभर में कार्यक्रमों की धूम रही। सरकारी के साथ ही गैर सरकारी, पतंजलि व अन्य संस्थानों पर योगाभ्यास...