रांची, जून 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची में 2025-27 के शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया। इस सत्र में देशभर के 400 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। यहां मंगलवार को संस्थान के निदेशक प्रो दीपक श्रीवास्तव और डीन अकादमिक प्रो तनुश्री दत्ता की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि मेजर जेनरल परमवीर सिंह डागर, वीएसएम थे। डागर ने विद्यार्थियों को अनुशासन और लक्ष्य का महत्व बताया। कहा, अनुशासन एक नियम नहीं, बल्कि आदत होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जिज्ञासा शांत करने के लिए किताबों और शोध-पत्र से जुड़ने की सलाह दी। प्रो दीपक ने विद्यार्थियों को अपनी योग्यता और दक्षता बढ़ाने के लिए प्रभावी शिक्षा हासिल करने पर जोड़ दिया। शैक्षणिक विकास के लिए आईआईएम रांची में हो रहे बदलाव और भविष्य के लक्ष्यों की जा...