सिद्धार्थ, सितम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विद्या भारती शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के तत्वावधान में रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, तेतरी बाजार (बालिका परिसर) में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वजारोहण, खिलाड़ियों की शपथ व पारंपरिक मसाला जलाने की परंपरा से हुआ, जिसकी औपचारिक घोषणा क्षेत्रीय सह मंत्री रामनाथ गुप्त ने की। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का संचार करते हैं। पढ़ाई के साथ खेल भी व्यक्तित्व को निखारते हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। आज के खिलाड़ी ही कल देश का गौरव बनते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्...