अररिया, मई 6 -- भरगामा, ए सं। शंकरपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन गजग्रह कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। कथा के दौरान कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म और उनके जीवन के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया, जिससे श्रद्धालु भक्ति में डूब गए। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों और भजनों के साथ खुशी मनाई। कथावाचक ने जीवन में अच्छे रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लेने और माता-पिता की बातों को मानने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। भरगामा के शंकरपुर गांव के चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई। कथावाचक आचार्य वेद बिहारी जी महाराज ने कहा कि शुद्ध आहार से शुद्ध विचार प्रशस्त होता है। भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन कर धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की...