हापुड़, सितम्बर 5 -- इंद्रप्रस्थ शैक्षिक संस्थान जरौठी रोड हापुड़ में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी प्राध्यापक और प्राध्यापिकाओं को सम्मानित किया। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल ने कहा कि भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, दार्शनिक और सच्चे मार्गदर्शक थे। उनके जीवन से हमें सीखना चाहिए। प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विपिन गुप्ता ने कहा कि जैसे दीपक अंधकार को दूर करता है वैसे ही शिक्षक हमारे जीवन से अज्ञानता को अंधेरा मिटाकर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। पदाधिकारी दीपक बाबू ने कहा कि शिक्षक हमें ज्ञान, संस्कार और सही मार्गदर्शन कराते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ सतीराम सिंह ने कहा कि शिक्षक युवाओं के व्यक्तित्व के निर्माता हैं। मानवीय मूल्यों का पोषण करते हैं। आदर्श शिक्षक समाज के मार्ग प्रदर्शक ह...