देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के बांस देवरिया स्थित सपा कार्यालय में मंगलवार को समाजवादी विचारक जनेश्वर मिश्र की 93वीं जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि वह स्वयं में समाजवाद के ऐसे संत थे, जो जीवन भर गरीब, मजदूर व वंचितों के हक की चिंता करते रहे। शोषितों व वंचितों के लिए उनके हृदय में बड़ा स्थान था। उन्होंने कहा कि बड़े परिवार में पैदा होने के बाद भी जीवन भर वह प्रभुत्ववादियों से लोहा लेते रहे, बड़े कुल में पैदा होने का उन्हें कोई भी दंभ नहीं था, जातीय भेदभाव के वह प्रबल विरोधी थे। समता व समानता के वह प्रबल पैरोकार थे। हमें भी समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लेकर कार्य करना होगा। तभी छोटे लोहिया का सपना साकार हो सकेगा। सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा...