एटा, जनवरी 13 -- वीरांगना अवन्तीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम के तहत सड़क सुरक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। संकाय सदस्यों, एसआर, जेआर, एमबीबीएस छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों को सडक सुरक्षा शपथ दिलाई गई। शरीर रचना विभागाध्यक्ष डा. विवेक पाराशर ने बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करें। अधिक तेज वाहन नही चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं। प्राचार्य डा. बलवीर सिंह, डा. मोनू यादव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. प्रशांत भारद्वाज सह आचार्य, डा. मंजरी कुमारी प्रभारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, डा. अनुप्रिया माने सहायक आचार्य, डा. फारेहा हुसैन सहायक आचार्य, डा. हरी सिंह, डा. वीर विक्रम बहादुर, संकाय सदस्य, सीनियर, जूनियर रेजीडेंट, कर्मचारीगण, छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्द...