रिषिकेष, अक्टूबर 3 -- एम्स ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया। संस्थान के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं ब्लड बैंक विभाग ने विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए, जिनमें करीब 430 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि जीवन बचाने के लिए रक्त का कोई विकल्प नहीं है तथा रक्त केवल स्वस्थ रक्तदाताओं से ही लिया जा सकता है। एम्स ने हरिद्वार, ऋषिकेश नगर एवं देहरादून में विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए थे। एम्स संस्थान के रक्तकोष विभाग ने 150वीं बार रक्तदान करने के लिए नगर निगम ऋषिकेश के पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट तथा रक्तदान में शतक पूर्ण करने वाले रक्तदाता सुशील छाबरा को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किया गया। रक्तकोष विभाग ने आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ...