रांची, नवम्बर 12 -- खूंटी, संवाददाता। स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर जिले में 12 नवम्बर से 28 नवम्बर तक थानावार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य खूंटी जिला रक्त अधिकोष में रक्त की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की कमी को दूर करना है। 12 नवम्बर को खूंटी थाना, 13 को मुरहू, 14 को मारंगहादा, 15 को कर्रा, 17 को रानिया, 18 को तोरपा, 19 को अड़की, 20 को सोयको, 21 को खूंटी पुलिस लाइन, 22 को एसआईआरबी सारिदकेल और 24 नवम्बर को तिलमा थाना में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिलावासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर इस महादान अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन...