बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- साइबर ठगों ने एक वृद्ध को जाल में फंसाकर उनके बैंक खाते से आठ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित वृद्ध को ठगों ने उनकी पेंशन के लिए बनने वाले जीवन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण कराने का झांसा दिया था। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में नगर के एक मोहल्ला निवासी पीड़ित वृद्ध ने तहरीर देकर बताया कि उनका बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक की सिविल लाइन शाखा में है। पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें फोनकर्ता ने उनके जीवन प्रमाण पत्र पेंशन का नवीनीकरण कराने की बात कही। उसी संबंध में करीब पांच मिनट तक फोनकर्ता ने उनसे बातचीत की और उनसे मोबाइल पर कुछ नंबर दबवाए। आरोप है कि इसके बाद उनके खाते से आठ लाख रुपये निकाल लिए गए, जबकि वह धनराशि उनके द्वारा ट्रांसफर नहीं की गई थ...