सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि सभी पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को यह आवश्यक नहीं है कि माह नवम्बर में ही अपना जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में जमा करें। जो पेंशनर जिस माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करता है, अगले वर्ष उसी माह में जमा करें। जैसे जिस पेंशनर ने अपने जीवित प्रमाण पत्र माह दिसम्बर 2024 में जमा किया। वह दिसम्बर 2025 में जमा करेगा और जिसने माह जनवरी 2025 में जमा किया। वह जनवरी 2026 में जमा करेगा। उन्होंने यह भी सूचित किया है कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने कोषागार नहीं आना है। अपने मोबाइल से ही जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए अपने मोबाइल में जीवन प्रमाण ऐप और आधार फेस आरडी ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। उन्होंने बताया कि इसमें दो स्टेप होते हैं। जिसमें पहले स्टेप में जो परिजन/ऑपर...