बगहा, नवम्बर 13 -- बेतिया/एक संवाददाता पेंशन धारको को फॉर्म भरकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अब जरूरत नही है।उनके लिए बैंक द्वारा डिजिटल सेवा शुरु की गई है।उक्त बाते एसबीआई मेन ब्रांच के चीफ प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने कही।वे गुरुवार को पेंशनर समाज के लोगो डिजिटल सेवा के बारे मे जानकारी दे रहे थे।यहां लगभग 1700 पेंशन धारक है।जिनमे से 500 से ज्यादा पेंशन धारकों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा हो चुका है।इसमे सिर्फ पेंशन धारको को केवल आधार कार्ड लेकर बैंक आना है।यह आधार आधारित डिजिटल सेवा जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाती है।जिससे पेंशनभोगियों को प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है।यह प्रक्रिया जीवन प्रमाण पत्र साइड पर जा कर देख सकते है।छेत्रिय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया की यह पुरी तरह से पेपरलेश हो...