बुलंदशहर, नवम्बर 29 -- साइबर ठगों ने एक वृद्ध को जीवन प्रमाण पत्र (पेंशन) नवीनीकरण का झांसा देकर आठ लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर क्षेत्र के कोठियात निवासी गोपाल सिंह पुत्र गजराज सिंह ने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है। बीते सोमवार की सुबह करीब 10 बजे एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि वह उनके जीवन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करा देगा। करीब पांच मिनट बातचीत के दौरान ठग ने गोपाल सिंह से मोबाइल पर कुछ नंबर दबवाए। इसके तुरंत बाद खाते से 8 लाख रुपये डेबिट होने का मैसेज आ गया। पीड़ित ने फौरन बैंक जाकर अपना मोबाइल नंबर बदलवाया और खाता फ्रीज करा दिया, ताकि आगे कोई फ्रॉड न हो सके। घटना ...